मोहम्मद शमी वनडे टीम में शामिल, टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना जलवा

Dec 21, 2025 - 09:55
 0  0
मोहम्मद शमी वनडे टीम में शामिल, टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना जलवा

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. शमी के लिए यह घरेलू सीजन शानदार रहा है. उन्होंने 36 विकेट लेकर अपने शानदार फॉर्म को साबित करने का काम किया है. शमी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी20 में से किसी भी सीरीज में शमी को मौका नहीं मिला. ऐसे में उम्मीद है कि विजय हजारे ट्रॉफी में शमी एक बार अपना दमदार खेल दिखाएंगे |

बता दें कि चोट से उबरने के बाद शमी ने बंगाल के लिए जोरदार वापसी की है. उनकी फिटनेस को लेकर हाल ही में काफी चर्चा हुई थी क्योंकि वह टीम में नहीं चुने गए थे. इसके बावजूद, राष्ट्रीय टीम में जगह न मिलने के बाद भी शमी घरेलू टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रेड बॉल सीजन में शमी ने चार रणजी मैचों में 20 विकेट लिए, जिसमें उनका औसत 18.60 रहा और एक बार 5/38 भी लिया. बंगाल ने पांच मैचों में तीन जीत के साथ ग्रुप सी में टॉप किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शमी ने फॉर्म जारी रखी और सात मैचों में 16 विकेट लेकर बंगाल के सबसे सफल गेंदबाज बने, उनका औसत 14.93 रहा |

शमी के साथ मुकेश और आकाशदीप भी टीम में

विजय हजारे ट्रॉफी में शमी बंगाल की तीन तेज गेंदबाजों की अगुवाई करेंगे, जिसमें भारत के ही आकाश दीप और मुकेश कुमार भी शामिल हैं. शुक्रवार को घोषित टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है. बंगाल को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है और वे 24 दिसंबर को राजकोट में विदर्भ के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे. इस ग्रुप में असम, बड़ौदा, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीमें भी हैं. टूर्नामेंट अहमदाबाद (ग्रुप ए), राजकोट (ग्रुप बी), जयपुर (ग्रुप सी) और अलूर (ग्रुप डी) में खेला जाएगा, जबकि नॉकआउट मैच 12 से 18 जनवरी तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे |

बंगाल टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप कुमार घरामी, सुमंत गुप्ता, सुमित नाग (विकेटकीपर), चंद्रहास दाश, शाहबाज अहमद, करण लाल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सयान घोष, रवि कुमार, आमिर गनी, विशाल भाटी, अंकित मिश्रा |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0