संत कबीर जयंती पर अरुण वोरा ने किया श्रद्धासुमन अर्पित, माणिकपुरी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल

Jun 12, 2025 - 14:55
 0  2
संत कबीर जयंती पर अरुण वोरा ने किया श्रद्धासुमन अर्पित, माणिकपुरी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल
दुर्ग। अद्भुत समाज सुधारक, महान संत कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर आज कुशाभाऊ ठाकरे भवन, दुर्ग में माणिकपुरी समाज द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने समारोह में उपस्थित होकर संत कबीर साहेब जी को कोटिशः नमन किया।
 वोरा ने "साहेब बंदगी" के जयघोष के साथ समाजजनों के बीच संत कबीर जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि —
“जात-पात के बंधनों से ऊपर उठकर मानवता की सेवा” — संत कबीर साहेब का यह संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है और समाज को प्रेम, भाईचारा व समरसता की ओर ले जाने वाला है।
कार्यक्रम में अरुण वोरा ने प्रसाद वितरण में सहभागिता भी निभाई और समाज के वरिष्ठजनों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहा कि संत कबीरदास जी के 'सबद' और 'साखियां' समाज को जागरूक करने का कार्य करती हैं और आज के समय में उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए वोरा ने कहा —
"मैं माणिकपुरी समाज को इस भव्य और सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवा पीढ़ी को संतों के विचारों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।"

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0