शंकर नगर में 43 लाख से नाले निर्माण कार्य,गुणवत्ता एवं पानी के समुचित बहाव हेतु नाला के स्लोप मेन्टेन्स पर विशेष ध्यान दें:महापौर

Jun 11, 2025 - 17:48
 0  0
शंकर नगर में 43 लाख से नाले निर्माण कार्य,गुणवत्ता एवं पानी के समुचित बहाव हेतु नाला के स्लोप मेन्टेन्स पर विशेष ध्यान दें:महापौर
दुर्ग. नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर निर्माणधीन नाले का निरीक्षण करने महापौर श्रीमती अलका बाघमार पहुँची। 
बुधवार सुबह महापौर अलका बाघमार द्वारा बाज़र एवं राजस्व प्रभारी व पार्षद शेखर चन्द्राकर एवं टीम सहित वार्ड नागरिको के साथ शंकर नगर सुभाष स्कूल के पीछे से लेकर गजानंद मंदिर चौक तक 43 लाख की लागत से निर्मित की जा रही नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। 
आपको बता दे कि हर शंकर नगर क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी नही होने के कारण महापौर श्रीमती बाघमार व राजस्व प्रभारी श्री चन्द्राकर के निर्देश पर निर्मित नाला निर्माण का बहाव अन्य नाला की तरफ जोड़ा गया है। 
ताकि बारिश के बहते पानी का बहाव बेहतर हो सके। तथा कार्य के दौरान गुणवत्ता एवं पानी के समुचित बहाव हेतु नाली के स्लोप मेंनटेन पर विशेष ध्यान दें।
उन्होने ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री एवं काम में लगी मशीनों के कारण सड़क पर आवागमन बाधित न हों, इस हेतु निर्माण सामग्री व मशीनों को सड़क के किनारे व्यवस्थित रूप से रखें।
इस समय उन्होने नाला निर्माण कार्य का सघन रूप से निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि नाला निर्माण हो जाने के पश्चात पानी का बहाव निर्वाध रूप से हो, इस हेतु स्लोप मेंनटेन करते हुए कार्य को संपादित कराएं।महापौर द्वारा ठेकेदार को कड़ी हिदायत देते हुये निर्देश दिया कि व्यवस्थित ढंग से निर्माण कार्य करवाएं।
महापौर ने निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को साफ कहा- गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,और निर्माण कार्य को तय सीमा के अंदर किये जाने के सख्त निर्देश दिये।जन संपर्क/राजू बक्शी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0