धारदार लोहे का हथियार रखकर हवा मे लहराते हुये आने जाने वाले राहगीरो को डराने धमकाने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jun 11, 2025 - 20:58
 0  1
धारदार लोहे का हथियार रखकर हवा मे लहराते हुये आने जाने वाले राहगीरो को डराने धमकाने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार
गरियाबंद। धारदार हथियार रखकर लोगो को डरा धमका रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार 10 जून के शाम एक व्यक्ति बोरिद चौक फिंगेश्वर के पास अपने हाथ मे धारदार लोहे का हथियार रखकर खुलेआम हवा मे लहराते हुये आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ तथा गवाह के मौका बोरिद चौक पहुंचकर देखा एक व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे का धारदार तलवारनुमा हथियार को लेकर खुलेआम लहरा कर राहगीरों को डरा धमका रहा था। जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम सीताराम माण्डले पिता स्व0 कलाराम माण्डले उम्र 33 साल साकिन सतनामी पारा फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया। सीताराम माण्डले के कब्जे से मिले एक लोहे का धारदार तलवारनुमा हथियार को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी सीताराम माण्डले का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0