मेहरा का ऑफर ठुकराएगा अरमान, गुस्से में आकर अभिरा से लेगी बदला, रोने पर करेगी

Jan 13, 2026 - 07:45
 0  0
मेहरा का ऑफर ठुकराएगा अरमान, गुस्से में आकर अभिरा से लेगी बदला, रोने पर करेगी

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान, मेहर का ईगो हर्ट कर देगा। एक बार नहीं, दो बार। दरअसल, मेहर, अरमान और अभिरा को अपने घर बुलाएगी। हालांकि, अभिरा जाने से मना कर देगी। इतना ही नहीं, मायरा के जन्मदिन का बहाना बनाकर अभिरा, अरमान को भी रोक लेगी। ऐसे में मेहरा का दिमाग खराब हो जाएगा। मेहर अपने पति के साथ पौद्दार हाउस पहुंच जाएगी। मेहरा, अरमान के सामने एक ऑफर रखेगी।

क्या है मेहरा का ऑफर?

मेहरा कहेगी, ‘मैंने सोचा आपको थैंक्यू बोलने के लिए मैं माहिरा की बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज करूं।’ अरमान ये ऑफस ठुकरा देगा। अरमान कहेगा कि मायरा की मां यानि अभिरा ने सारी प्लानिंग कर ली है और वही उसकी बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज करेगी। मिस्टर मित्तल और मेहर, अरमान को समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अरमान मना कर देगा। ऐसे में मेहरा का ईगो हर्ट हो जाएगा। मेहर, अरमान के सामने कुछ नहीं बोलेगी, लेकिन मन ही मन नया प्लान जरूर तैयार करेगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

मेहर का अगला प्लान

अभिरा, मायरा की बर्थडे पार्टी में किसी को नहीं बुलाएगी क्योंकि वो चाहती है कि मायरा अपना स्पेशल दिन सिर्फ अपने परिवार के साथ बिताए। लेकिन अरमान, मेहर को इन्वाइट कर लेगा। जब सबकुछ प्लान के हिसाब से चल रहा होगा तभी मेहर की पार्टी में एंट्री होगी। मेहर बहुत सारे गिफ्ट्स और बहुत बड़े केक के साथ पार्टी में एंट्री लेगी। ऐसे में जो लाइमलाइट मायरा पर होनी चाहिए वो मेहर पर शिफ्ट हो जाएगी। अभिरा को मेहर पर गुस्सा आएगा, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0