पंकज त्रिपाठी ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, अदिति राव हैदरी के साथ करेंगे रोमांस

Jun 23, 2025 - 15:58
 0  0
पंकज त्रिपाठी ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, अदिति राव हैदरी के साथ करेंगे रोमांस

अभिनेता पंकज त्रिपाठी पिछली बार वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 में नजर आए थे। हर सीजन की तरह चौथे सीजन में भी उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। एक ओर जहां पंकज फिल्म मेट्रो...इन दिनों में नजर आने वाले हैं, वहीं इसकी रिलीज से पहले अब उन्होंने अपनी एक नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। खास बात यह है कि इसमें अभिनेत्री अदिति राव हैदरी उनकी जोड़ीदार होंगी। पंकज ने फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने एक्स पर अदिति के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर लिखा, परिवार, हंगामा और लखनऊ का स्वाद। बेहद प्रतिभाशली अदित राव हैदरी के साथ पारिवारिक मनुरंजन की शूटिंग शुरू कर दी है। वरुण वी शर्मा इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म में पारिवारिक ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसमें पंकज के साथ अदिति भी कॉमेडी का छौंक लगाती दिखेंगी। अदिति और पंकज की बेमेल जोड़ी इस फिल्म का मुख्य आकर्षण होगी।
इस पर पंकज ने कहा, स्क्रिप्ट में कुछ ऐसा था, जो बेहद आकर्षक और मजेदार था, इसलिए मैं मना नहीं कर सका। यह एक ऐसी कहानी है, जो अपनी गर्मजोशी के साथ चुपके से आपके दिल को छू जाती है। अदिति संग काम करने का यह मेरा पहला मौका है और मैंने हमेशा उनके अभिनय की सराहना की है। वरुण शर्मा, अली अब्बास जफर और निर्माता विनोद भानुशाली के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।
अदिति भी इस फिल्म से जुड़कर बहुत खुश हैं। वह बोलीं, जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं बस मुस्कुराती रही। मैं तो यह कहूंगी इस ब्रह्मांड में ऐसी कहानी मिलना दुर्लभ है। इस पर किसी का भी दिल आ जाएगा। पंकज सर के साथ काम करनामेरे लिए यकीनन एक शानदार ट्रीट है। वह इस शैली के उस्ताद हैं और मेरे लिए यह एक बड़ा सीखने का अनुभव और खुशी देने वाला अनुभव होने वाला है।
निर्देशक वरुण कहते हैं, यह कहानी मेरे दिल के बेहद करीब है। हम पंकज और अदिति को साथ लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वरुण इससे पहले सलमान खान की भारत और सुल्तान जैसी फिल्मों के लेखक रहे हैं। पारिवारिक मनुरंजन उनके निर्देशन में बनने वाली पहली फीचर फिल्म होगी, जिससे अली अब्बास जफर बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर जुड़े हैं। उधर जहां पंकज फिल्म मेट्रो..इन दिनों के प्रचार में जुटे हैं, वहीं अदिति वेब सीरीज ओ साथी रे में नजर आएंगी।
००

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0