फिल्म तन्वी द ग्रेट का नया पोस्टर जारी, अनुपम खेर के साथ दिखे ये कलाकार

अभिनेता अनुपम खेर काफी समय से फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
यह फिल्म ठीक एक महीने बाद यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने तन्वी दे ग्रेट का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें अनुपम समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
तन्वी द ग्रेट में शुभांगी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में वह तन्वी का किरदार निभा रही हैं। शुभांगी इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं।
शुभांगी और अनुपम के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
तन्वी द ग्रेट इसलिए भी ज्यादा खास है, क्योंकि ओम जय जगदीश (2002) के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है।
००
What's Your Reaction?






