हादसे की खबर सुनकर सलमान ने कैंसिल किया इवेंट, बोले- इस वक्त जश्न मनाना ठीक नहीं

अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसे की खबर से हर कोई स्तब्ध है। फिल्म जगत से सितारे भी हादसे पर दुख जता रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने विमान क्रैश की खबर के बाद मुंबई में अपना इवेंट कैंसिल कर दिया। आज गुरुवार को सलमान खान को मुंबई के एक होटल में मीडिया इवेंट में शामिल होना था। मगर, जैसे हीअहमदाबाद प्लेन क्रैश की खबर आई, सलमान की टीम ने इवेंट को रद्द करने का फैसला लिया।
सलमान बोले- 'ऐसे वक्त में जश्न मनाना ठीक नहीं'
सूत्रों की मानें तो सलमान ने कहा कि 'ऐसे वक्त में जश्न मनाना ठीक नहीं, क्योंकि यह हादसा काफी गंभीर है और देशभर के लोग इससे दुखी हैं'। बता दें कि आज गुरुवार दोपहर सलमान खान को मुंबई के एक होटल में ISRL (Indian Supercross Racing League) के मीडिया इवेंट में शामिल होना था। मगर, जैसे ही अहमदाबाद में एयरपोर्ट के निकट हुए भीषण विमान हादसे की खबर आई, सलमान खान की टीम ने यह इवेंट रद्द करने का फैसला लिया।
सलमान का इवेंट क्यों था खास?
सलमान खान ISRL के ब्रांड एम्बेसडर हैं। आज मुंबई के ताज लैंड्स एंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, जिसमें लीग के सीजन 2 की जानकारी और सलमान की मौजूदगी में मीडिया इंटरैक्शन होना था। लेकिन, विमान हादसे की घटना के बाद सलमान ने यह इवेंट रद्द कर दिया। करीबी सूत्रों के अनुसार, जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने कहा कि 'आज कुछ प्रमोट करना या मुस्कराना शोभा नहीं देता'।
आज गुरुवार को एयर इंडिया की एक फ्लाइट (AI‑171) अहमदाबाद से टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गई। यह फ्लाइट लंदन जा रही थी। हादसा मेघाणी नगर इलाके में हुआ, जहां फ्लाइट 600 फीट की ऊंचाई पर थी और फिर अचानक गायब हो गई। इसमें 240 से ज्यादा यात्री सवार थे। फ्लाइट के क्रैश होते ही इलाके में भीषण आग लग गई और आसमान में काला धुआं फैल गया। राहत और बचाव कार्य चल रहा हैं। हादसे की भयावहता को देखकर देशभर में शोक है। हर कोई स्तब्ध है और प्रभावितों के लिए दुआ की जा रही है।
What's Your Reaction?






