द फैमिली मैन 3 से मनोज बाजपेयी की पहली झलक जारी, श्रीकांत तिवारी बन लौट रहे

Jun 25, 2025 - 13:46
 0  0
द फैमिली मैन 3 से मनोज बाजपेयी की पहली झलक जारी, श्रीकांत तिवारी बन लौट रहे

सीरीज 'फैमिली मैनÓ में मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते हैं। श्रीकांत एक स्पॉई एजेंट है। इस सीरीज के पहले दो सीजन कोदर्शकों ने काफी पसंद किया है। जल्द ही 'द फैमिली मैनÓ सीरीज का अगला सीजन भी आएगा। दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए हाल ही में नएसीजन का एक पोस्टर शेयर किया है।
हाल ही में 'द फैमिली मैनÓ के नए सीजन का जो पोस्टर रिलीज हुआ है, उसमें घने जंगलों के बीच श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी का किरदार नजर आरहा है। पोस्टर में आसपास बंदूक हाथ में लिए आंतकी नजर आ रहे हैं। इस बार श्रीकांत किस तरह के सीक्रेट मिशन पर है, इस बात का खुलासासीरीज के आने के बाद ही होगा।
'द फैमिली मैनÓ की सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि और शारिब हाशमी भी अहम किरदारों में नजर आते हैं। प्रियामणि साउथ कीजानी-मानी एक्ट्रेस हैं, इस सीरीज में वह श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी के किरदार की पत्नी का रोल करती हैं। शारिब हाश्मी, मनोज बाजपेयी केकिरदार के दोस्त और कुलीग बने हैं।
वेब सीरीज 'द फैमिली मैनÓ को लेकर एक खबर यह भी थी, इसमें जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। पिछले दिनों इस सीरीज के बारे में जयदीप नेबात भी की थी। वह इस सीरीज का हिस्सा बनकर और मनोज बाजपेयी के साथ एक्टिंग करके काफी खुश हैं।
इस वेब सीरीज को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा प्रोड्यूस, डायरेक्ट किया गया है। यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
००

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0