प्रसशंक ने कमल हासन को दिया अजीबोगरीब तोहफा, आगबबूला हुए अभिनेता; सिक्योरिटी ने किया बीच-बचाव

दिग्गज अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन आज शनिवार 14 जून को चेन्नई में पार्टी मीटिंग में शामिल हुए। यहां स्टेज पर हाईवॉल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। दरअसल, मामला एक तोहफे के चलते शुरू हुआ और फिर स्थिति को देखते हुए सिक्योरिटी को आना पड़ा। जानिए क्या हुआ?
पार्टी मीटिंग के दौरान स्टेज पर चढ़कर एक शख्स ने कमल हासन को तलवार भेंट की। इसे देखते ही कमल हासन चौंक गए और साथ ही बदल गए उनके चेहरे के भाव। पहले उन्होंने यह तोहफा ग्रहण किया। मगर, फिर शख्स ने कुछ ऐसी डिमांड कर दी कि कमल हासन गुस्से से आगबबूल हो गए।
शख्स ने कर दी ऐसी डिमांड
दरअसल, स्टेज पर चढ़कर आए शख्स ने जब कमल हासन को तोहफे में तलवार दी तो अभिनेता ने उसे खुशी-खुशी स्वीकार किया। वे मुस्कुराए भी। मगर फिर शख्स ने डिमांड कर दी कि वे उस तलवार को मियान से निकालकर फोटो क्लिकर कराएं। इस पर कमल हासन ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने स्टेज पर ही शख्स को इसके लिए फटकारा। बाद में सिक्योरिटी आई और शख्स को स्टेज से लेकर गई।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने वीडियो साझा किया है। इसमें देखा जा सकता है कि चेन्नई में पार्टी की एक बैठक में कमल हासन को स्टेज पर कुछ लोग तलवार भेंट करने चढ़े। इसखे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। वीडियो में देख सकते हैं कि कमल हासन ने शुरुआत में मुस्कुराते हुए तलवार स्वीकार की। लोगों की भीड़ उनसे तलवाल के साथ पोज देने का आग्रह करने लगी, जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया। कमल हासन के हाव-भाव सख्त होते गए और वे एक व्यक्ति की ओर गुस्से से इशारा करते हुए उसे तलवार नीचे रखने का आदेश देते दिखे। नाराजगी के बावजूद शख्स ने अभिनेता से हाथ मिलाया और एक्टर के साथ पोज दिया।
What's Your Reaction?






