मनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर जेंडे की रिलीज तारीख का ऐलान, 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी मशहूर वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच गुरुवार को उनकी एक नई फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे का पहला पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ जिम सर्भ अहम किरदार में नजर आएंगे।
खास बात यह है कि इस फिल्म से डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ओम राउत दो साल बाद वापसी करेंगे। पिछली फिल्म आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद वो बीते दो साल से किसी और फिल्म का हिस्सा नहीं रहे।
नेटफ्लिक्स ने नई फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है चोर-पुलिस का खेल अब शुरू होगा। इंस्पेक्टर जेंडे ड्यूटी पर आ रहे हैं। इंस्पेक्टर जेंडे में मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ हैं। यह 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म का पोस्टर अखबार की तरह है। इसमें मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ का फोटो बना है।
खबरों के मुताबिक इस फिल्म की कहानी 70-80 के दशक की मुंबई की कहानी हो सकती है। पोस्टर में दिख रहे फिल्म के टाइटल के नीचे लिखा है क्या इंस्पेक्टर स्विमसूट किलर को पकड़ पाएंगे? पोस्ट देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी स्विमसूट किलर पर आधारित होगी। यह अपराधी तिहाड़ जेल से भाग गया था। इंस्पेक्टर जेंडे एक पुलिस अधिकारी थे, जो उसे पकडऩा चाहते थे।
खबरों की मानें तो फिल्म में मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर का रोल निभाएंगे तो वहीं जिम सर्भ स्विमसूट किलर का किरदार करेंगे। इसमें भालचंद्र कदम, सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक और हरीश दुधाड़े जैसे कलाकार भी साथ होंगे। फिल्म के निर्माता ओम राउत हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी।
००
What's Your Reaction?






