देवकीनंदन ठाकुर के बाद अब एक और कथावाचक ने शाहरुख खान पर साधा निशाना

Jan 2, 2026 - 08:46
 0  0
देवकीनंदन ठाकुर के बाद अब एक और कथावाचक ने शाहरुख खान पर साधा निशाना

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों विवादों में आ गए हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि आईपीएल में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है। दरअसल, केकेआर ने हाल ही में हुई आईपीएल की निलामी में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को करोड़ों की कीमत पर खरीदा है। इसके बाद से ही शाहरुख और केकेआर सनातन गुरुओं के निशाने पर हैं।

शाहरुख खान हीरो नहीं

कथावाचक जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान पर बांग्लादेशी क्रिकेटर को अपनी आईपीएल टीम में शामिल किए जाने पर निशाना साधा है। रामभद्राचार्य से जब शाहरुख को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खिलाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कथावचक ने आगे कहा, ‘शाहरुख खान कोई हीरो नहीं हैं। उसका कोई चरित्र नहीं है। इसमें कोई नई बात नहीं है। उसके सारे काम एक गद्दार जैसे रहे हैं। उसके सारे कृत्य हमेशा से देश विरोधी रहे हैं।’

देवकीनंदन ठाकुर ने भी शाहरुख पर साधा था निशाना

इससे पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी शाहरुख खान पर इसको लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, 'हमने कहा था बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर हिंदुस्तान नहीं आना चाहिए। एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को आईपीएल में खरीदा गया है और जानते हो मुंबई में ही रहता है वो जिसने खरीदा है। हमने सुना है उसका प्रेम पाकिस्तान से बहुत है। आज यहां से हम कहना चाहते हैं कि अगर तुम्हें भारत से प्रेम है, 6 साल की बच्ची को जलाए जाने का दुख तुम्हें भी है तो मिस्टर केकेआर उस बांग्लादेशी प्लेयर को बाहर करो। अगर वो तुम्हारी टीम में रहा तो हम मजबूर हो जाएंगे टीम का बहिष्कार करने पर। मिस्टर केकेआर भूलना मत इन्हीं हिंदुस्तानियों ने तुम्हें हीरो बनाया है और जो हीरो बना सकता है वो जीरो भी बना सकता है। 9 करोड़ 20 लाख में खरीदा गया है वो बांग्लादेशी और वो पैसा कहां जाएगा और उसका प्रयोग कहा होगा। तमाम हिंदू मारे जाएंगे और वो पैसा दे कौन रहा है हिंदुस्तान में खुद को हीरो कहने वाला।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0