अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति से अक्षय खन्ना की पहली झलक जारी, 4 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय खन्ना पिछली बार फिल्म छावा में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने औरंगजेब की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया था, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया। अब अक्षय जल्द ही फिल्म अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान केन घोष ने संभाली है। अब अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति से अक्षय से पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है।
पोस्टर में अक्षय को हाथ में बंदूक लिए हुए देखा जा सकता है। फिल्म में वह राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अधिकारी मेजर हनुत सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय के अलावा इस फिल्म में गौतम रोडे, विवेक दहिया, अक्षय ओबेरॉय और अभिलाष चौधरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति का ट्रेलर 24 जून को रिलीज किया जाएगा, वहीं यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
००
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









