रायपुर के होटल कारोबारी को नग्नकर पीटा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का आरोप लगाने वाले कारोबारी दीपक टंडन के होटल वेलकम श्री का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग उसकी जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। सारे कपड़े उतार कर नग्न कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो कुछ साल पुराना है। लेन-देन के मामले से जुड़ा हुआ। बकाया रकम नहीं चुकाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद कुछ लोगों ने टंडन की पिटाई की थी। DSP पर लव ट्रैप का आरोप लगाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाल ही में कोरबा कोर्ट ने दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके अलावा सक्ती जिले के एक व्यापारी ने भी 15 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया है। रायपुर में भी 2018 में दीपक टंडन के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
पीड़ित व्यापारी का कहना है कि खुद को बड़े नेताओं का करीबी बताकर टंडन ने झांसे में लिया था। इसके बाद कोयला व्यवसाय, सरकारी नौकरी की परीक्षा और कोल ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की। सक्ती पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब जानिए वायरल वीडियो में क्या है ?
दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है। 4 लोग उसके साथी दीपक टंडन को पीट रहे हैं। कोई थप्पड़ से मार रहा है, तो कई लात-घूंसे बरसा रहा है। वहीं एक व्यक्ति बेल्ट निकालकर पीटा रहा है, जबकि एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि पीटने वाले युवक टंडन के कपड़े उतरवा रहे हैं। गाली-गलौज कर पीट रहे हैं। एक युवक बनियान को फाड़ देता है, जबकि बाकी लोग पैंट और शर्ट को भी उतरवा देते हैं। इसके कुछ देर बाद अंडरवियर भी उतरवा देते हैं, फिर पिटाई करते हैं।
सक्ती के कारोबारी से 15 लाख की ठगी का आरोप
सक्ती जिले के वार्ड नंबर-6 गुरुद्वारा वार्ड निवासी कोयला कारोबारी किशन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। उनका आरोप है कि मार्च 2022 में दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन ने कोयले का बड़ा टेंडर दिलाने का झांसा देकर उनसे 15 लाख रुपए ले लिए।
गारंटी के तौर पर टंडन ने एचडीएफसी बैंक का 4 लाख का चेक (क्रमांक 009268) और एक ब्लैंक चेक (क्रमांक 000013) दिया था। बाद में बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि आरोपी का खाता सालों पहले ही बंद हो चुका है। पीड़ित ने साफ तौर पर धोखाधड़ी बताते हुए BNS की धारा 318 के तहत कार्रवाई की मांग की है।
व्यापमं परीक्षा पेपर देने के नाम पर भी ठगी
दीपक टंडन पर पहले भी ठगी का मामला दर्ज हो चुका है। साल 2018 में बीरगांव निवासी जितेंद्र देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि टंडन ने व्यापमं की तरफ से आयोजित राजस्व निरीक्षक (नगर निगम) परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा किया था।
प्रति अभ्यर्थी 3 लाख रुपए लेने की बात कही गई थी। पैसे और दस्तावेज लेने के बाद न तो प्रश्न पत्र मिला और न ही आरोपी तय स्थान पर पहुंचा। इस मामले में सिविल लाइन रायपुर में टंडन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
कोरबा-दीपका थाने में दर्ज है धोखाधड़ी का मामला
होटल कारोबारी दीपक टंडन के खिलाफ कोरबा जिले के दीपका थाने में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है। यहां SECL दीपका की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी महेंद्र सिंह ने साल 2015-16 के बीच 27 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है।
पीड़ित के अनुसार, कोल ट्रांसपोर्ट का बड़ा काम दिलाने के नाम पर किश्तों में रकम ली गई, लेकिन न तो काम मिला और न ही पैसे लौटाए गए। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं होने पर टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा चुका है।
दुर्ग के कांग्रेस नेता के बेटे से भी ठगी की चर्चा
दुर्ग जिले में एक कांग्रेस के बड़े नेता के बेटे के साथ भी ठगी की बात सामने आ रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पीड़ित पक्ष के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









