छेडख़ानी करने से मना करना चाचा को पड़ा महंगा, युवक ने किया कटर से हमला

भिलाई। गणेश पंडाल में प्रसाद बांट रहे चाचा के सामने ही उसकी भतीजी को छेडऩे वाले युवक को मना करना चाचा को इतना भारी पड़ा कि गुस्साए युवक ने उस पर कटर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ, लेकिन चाचा का बुरा हाल देख भतीजी ने आसपास के लोगो को बुलाया और सभी ने मिलकर सुपेला अस्पताल पहुंचाया। यह पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र के संजय नगर के कुम्हारपारा का है। इधर घटना के बाद घायल सोमराज कुर्रे के चेहरे और बदन पर पड़े कटर के वार को देख सुपेला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मोहल्ले के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। हालांकि घायल सोमराज कुर्रे ने आरोपी की पहचान की है और बताया है कि कटर मारने वाला युवक मोहल्ले का ही रहने वाला है।
What's Your Reaction?






