चीखता रहा मासूम, कुत्ता नोंचता रहा 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, मालिक गिरफ्तार

Sep 1, 2025 - 18:38
 0  0
चीखता रहा मासूम, कुत्ता नोंचता रहा 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, मालिक गिरफ्तार

इटावा।  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालतू कुत्ते ने 11 साल के मासूम बच्चे को नोंच-नोंच कर मार डाला। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह कबाड़ बीनकर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कुत्ते के मालिक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह दर्दनाक घटना कोतवाली इलाके के गाड़ीपुरा की है। शुक्रवार की सुबह 11 वर्षीय आहिल रोज की तरह कबाड़ बीनने के लिए घर से निकला था। मृतक बच्चे की बुआ नसीम ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि जब आहिल, आरोपी रितिक के घर के पास से गुजर रहा था, तो रितिक ने जानबूझकर अपने पालतू कुत्ते 'लूसीÓ को भड़काया और आहिल पर हमला करने के लिए उकसाया। मालिक का इशारा मिलते ही कुत्ते ने मासूम आहिल पर जानलेवा हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुत्ते ने सीधे बच्चे की गर्दन पर हमला किया और उसे बुरी तरह नोंचना शुरू कर दिया। आहिल की दर्दनाक चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन जब तक वे उसे बचा पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अत्यधिक खून बहने से मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण गर्दन पर गहरे काटने के निशान और अत्यधिक रक्तस्राव की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी मालिक रितिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर कुत्ते के मालिक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है और मामले में आगे की जांच जारी है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
00

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0