छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में कान की बाली, नए कपड़े और नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 युवकों ने युवती से गैंगरेप किया

Dec 16, 2025 - 10:12
 0  0
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में कान की बाली, नए कपड़े और नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 युवकों ने युवती से गैंगरेप किया

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में कान की बाली, नए कपड़े और नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 युवकों ने युवती से गैंगरेप किया। आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने अपराध को अंजाम देने में सहयोग किया।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप के 2 आरोपियों और अपराध में मदद करने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। यह मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

नौकरी का लालच देकर पीड़िता को फंसाया

जानकारी के अनुसार पीड़िता (20 वर्ष) के माता-पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। वह गांव में अपने बुजुर्ग दादा-दादी के साथ रहती है। 31 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 5 बजे पीड़िता अपने गांव के बड़े तालाब के पास घूमने गई थी। उसी समय आरोपी झनकेश्वर चंद्रा एक महिला लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान के साथ बाइक से वहां पहुंचा।

झनकेश्वर ने पीड़िता को कान की बाली, नए कपड़े और सक्ती में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों के झांसे में आकर पीड़िता उनके साथ बाइक पर बैठकर चली गई। इसके बाद आरोपी उसे पहले झुलकदम स्थित लक्ष्मी महंत के घर ले गए, जहां उसे करीब एक घंटे तक रोके रखा।

कमरे में बंद कर किया गैंगरेप

बाद में दोनों आरोपी काम दिलाने का बहाना बनाकर पीड़िता को ग्राम डोंडकी में धनकुंवर यादव के घर ले गए। रात के समय वहां आरोपी झनकेश्वर चंद्रा और प्रदीप निराला ने पीड़िता को कमरे में बंद कर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। इस दौरान लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान और धनकुंवर यादव ने पीड़िता को अपने घर में रखकर अपराध को अंजाम देने में सहयोग किया।

पीड़िता की शिकायत पर मालखरौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP प्रफुल्ल ठाकुर ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इन निर्देशों के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मालखरौदा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों प्रदीप निराला (22), झनकेश्वर चंद्रा (37), लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान (32) और धनकुंवर यादव (45) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की जांच आगे भी जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0