विजय हजारे ट्रॉफी 2025 से अचानक बाहर हुए वैभव सूर्यवंशी, वजह आई सामने

Dec 26, 2025 - 07:57
 0  0
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 से अचानक बाहर हुए वैभव सूर्यवंशी, वजह आई सामने

क्रिकेट | वैभव सूर्यवंशी को फिर से मैदान पर देखने के लिए फैंस को अब थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. अंडर-19 एशिया कप में धमाकेदार पारियां खेलने के बाद वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी तूफानी शुरुआत की थी. मगर अब सिर्फ एक ही मैच के बाद वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बिहार के लिए खेलने वाले 14 साल के इस युवा बल्लेबाज को एक खास वजह से एक ही मैच के बाद टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा है. इसकी वजह है एक खास अवॉर्ड, जो उन्हें देश की राष्ट्रपति के हाथों से मिलना है और इसके लिए वो अपने पहले मैच के बाद ही दिल्ली पहुंच गए |

बुधवार 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हुई थी. बिहार का पहला मैच अरुणाचल प्रदेश के साथ था और इस मुकाबले में वैभव ने हाहाकारी शतक ठोक दिया. बाएं हाथ के स्टार ओपनर ने सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन की हैरतअंगेज और रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर तहलका मचा दिया. अपनी पारी के दौरान वैभव ने सिर्फ 59 गेंदों में 150 रन पूरे करते हुए एबी डिविलियर्स का सबसे तेज 150 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0