छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पति ने अपनी पत्नी को मार डाला

Jan 24, 2026 - 17:19
 0  0
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पति ने अपनी पत्नी को मार डाला

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पति ने अपनी पत्नी को मार डाला। पहले पीटा, फिर गला घोंटा। मौत नहीं हुई तो पैरों से कुचला। बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ जहर खाकर सुसाइड करने गया था, लेकिन पत्नी को मारकर खुद जहर नहीं खाया। मामला मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम फरहारो आयाम (30) आयाम है, जो मुरका जिड़गी पारा गांव की रहने वाली थी। वहीं मारने वाले पति का नाम राम दिल आयाम उर्फ मिथुन (30) है। मिथुन अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान था, इसलिए पत्नी के साथ सुसाइड करने का फैसला किया था।

पत्नी की हत्या के बाद आरोपी लाश के पास रातभर बैठा रहा। इसके बाद सुबह अपने गांव आ गया। महिला के सिर, चेहरे और गले में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। सिर पर हमला किया था। मर्डर स्पॉट पर खून के छींटे मिले हैं। पुलिस सबूत के तौर पर सैंपल लिए हैं।

अब सिलसिलेवार पढ़िए पत्नी की हत्या की पूरी कहानी...

दरअसल, मुरका जिड़गी पारा निवासी राम दिल आयाम उर्फ मिथुन (30) की शादी करीब 10 साल पहले फरहारो (30) से हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। एक 8 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है। पिछले तीन साल से आरोपी पति पेट दर्द और हाथ-पैर के गंभीर दर्द से पीड़ित था।

आरोपी के मुताबिक लगातार इलाज कराने और बड़ी रकम खर्च करने के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिली। इसी बीमारी और आर्थिक बोझ ने पति-पत्नी दोनों को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। इसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी के साथ जहर खाकर सुसाइड करने का फैसला किया।

गांव में बोला- अपनी पत्नी को मार डाला हूं

आरोपी के अनुसार, बीमारी के इलाज के सिलसिले में दोनों पति-पत्नी गांव से बाहर गए थे, लेकिन 2 दिनों तक वापस नहीं लौटे। परिजनों को जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने राजपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच 23 जनवरी की सुबह आरोपी राम दिल अकेले गांव पहुंचा और गांववालों को पूरी घटना बताई।

आरोपी ने अपने भाई और ग्रामीणों को बताया कि उसने 22 जनवरी की शाम करीब 6 बजे अपनी पत्नी फरहारो की हत्या कर दी। यह सुनते ही गांव वाले घबरा गए। आरोपी की निशानदेही पर सभी लोग मुरका जिड़गी स्थित रामसुंदर गोंड के गन्ना बाड़ी पहुंचे। जहां खेत में महिला का शव पड़ा हुआ था।

मर्डर के बाद शव के पास बैठा रहा आरोपी

आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की। इसके बाद पूरी रात खेत में ही शव के पास बैठा रहा। हत्या के बाद जब उसे अपने दो छोटे बच्चों का ख्याल आया, तो वह खुद आत्महत्या नहीं कर सका। वह लाश को खेत में ही छोड़कर गांव आ गया।

वहीं हत्या की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0