CSK ने 19 साल के खिलाड़ी पर किया भारी खर्च, KKR में रिकॉर्ड शतक बनाने वाले खिलाड़ी पर नजर

Dec 17, 2025 - 08:17
 0  0
CSK ने 19 साल के खिलाड़ी पर किया भारी खर्च, KKR में रिकॉर्ड शतक बनाने वाले खिलाड़ी पर नजर

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे बड़ा सरप्राइज राजस्थान के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा रहे | सिर्फ 19 साल की उम्र के इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजियों ने जोरदार बोली लगाई और अंत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम में अपनी टीम में जोड़ लिया. कार्तिक की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी, लेकिन बोली शुरू होते ही कीमत तेजी से ऊपर चढ़ती गई और करोड़ों के आंकड़े को पार कर गई. यह रकम इस मिनी ऑक्शन की सबसे महंगी खरीदारियों में से एक बन गई. सीएसके लंबे समय से इस खिलाड़ी पर नजर रखे हुए थी |

कार्तिक शर्मा की खुली किस्मत

पिछले साल कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ट्रायल में हिस्सा लिया था, लेकिन बाद में वह चेन्नई सुपर किंग्स के प्री-सीजन कैंप में नजर आए थे. कैंप के दौरान एक समय चर्चा थी कि किसी खिलाड़ी की चोट के कारण रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है, मगर ऑक्शन रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका था. वहीं, इस बार उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए भी ट्रायल दिया था. जहां उन्होंने लगभग 35 गेंदों पर शतक ठोककर सभी को हैरान कर दिया था. ऑक्शन में केकेआर भी उन्हें खरीदने की रेस में थी. लेकिन सीएसके बाजी मार ले गई |

कार्तिक शर्मा बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. 2024-25 के सीजन में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और तब उत्तराखंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में शतक लगाया था. विजय हजारे ट्रॉफी में भी डेब्यू मैच में उन्होंने शतक जड़ने का कारनामा किया था. वह हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी हिस्सा थे. लेकिन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था |

12 टी20 मैचों में 28 छक्के

कार्तिक शर्मा ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.36 की औसत से 334 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 16 चौके लगाए हैं और 28 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा वह 8 लिस्ट ए मैचों में 479 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. लिस्ट ए में भी उन्होंने 2 शतक की मदद से 445 रन बनाए हैं |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0