गढ़कलेवा का अनुबंध लेने कई महिला स्वसहायता समूह तथा रसूखदार हुए सक्रिय

० प्रपत्र जमा करने की तिथि 15 सितंबर से
रायपुर। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के खान पान गढ़कलेवा का अनुबंध लेने के लिए इस समय रसूखदारों में होड़ मची हुई है जिसके चलते संस्कृति एवं राजभाषा को दुबारा टेंडर बुलाना प ड़ रहा है। यह गढ़कलेवा राजधानी के मध्य महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में स्थित है जिसके कारण इस समय इसका अनुबंध लेने के लिए कई महत्वाकांक्षी नेता एवं रखूदार एवं ठेकेदार ने अनुबंध लेने के लिए प्रयासरत है।
संस्कृति एवं राजभाषा विभाग के संचालक द्वारा जारी सूचना के अनुसार रूचि की अभिव्यक्ति के लिए महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर में गढ़कलेवा के अनुबंध हेतु प्रपत्र आमंत्रित किये गये है। यह प्रपत्र संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा विभाग के कार्यालय द्वितीय तल सेक्टर 7 नवा रायपुर अटल नगर में प्रपत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु विभाग के वेबसाइट में जानकारी उपलब्ध है। इच्छुक संस्था अथवा ठेकेदार को इसके लिए 500 नगद का प्रपत्र देना पड़ेगा। इस माध्यम से संस्था अथवा कोई भी खान पान संचालन करने वाला ठेकेदार इसे भर सकता है।
राजधानी के मध्य स्थित गढ़कलेवा में चीला, फरा, ठेठरी, खुर्मी, सहित अनेक छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिलते हैं। वहीं छग के पापरंपिक खाना कांस की थाली में दिया जाता है जो कि अब व्यावसायिक रूप से सफल रहा है। इसके पूर्व में इसका ठेका महिला स्वसहायता समूह को दिया गया था। इच्छुक संस्था गढ़कलेवा संचालन हेतु अंकित लिफाफे में अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त कर सकते हैं। इस ठेके में कोई भी संशोधन होने की जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी तथा समाचार पत्र में यह जानकारी नहीं दी जाएगाी।
दुबारा ईओआई बुलाने पर संदेह के बादल
संस्कृति एवं राजभाषा विभाग द्वारा महंत घासीदास स्मारक संचालनायल द्वारा गढ़कलेवा के रूचि की अभिव्यक्ति के तहत अनुबंध आमंत्रित किये जाने को लेकर पूरी कार्रवाई संशय की दायरे में आ गई है। संचालक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत 15 सितंबर को शाम पांच बजे तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे। जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर होगी। यह प्रपत्र तकनीकी प्रस्ताव के आधार पर 29 सितंबर को दोपहर दो बजे तथा वित्तीय प्रस्ताव खोलने की तिथि 3 अक्टूबर होगी।
राजधानी के डंगनिया सहित अन्य स्थलों पर यह ठेका लेने के लिए कई महिला स्वसहायता समूह सक्रिय है। देखना है कि इसे अनुबंध प्राप्त होता है।
आर शर्मा
०००००
What's Your Reaction?






