(फरीदकोट)पंजाब कांग्रेस में घमासान, परगट सिंह व कुशलदीप सिंह का इस्तीफा

फरीदकोट। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु की हार के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है.
इसी क्रम में पंजाब कांग्रेस के दो प्रदेश उपाध्यक्षों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसको पंजाब प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है.
जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह और फरीदकोट से पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. दोनों नेताओं ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
वहीं कुशलदीप सिंह के मोबाइल नंबर पर उनके पद से इस्तीफे की पुष्टि के लिए कई बार संपर्क किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. कुशलदीप सिंह के मोबाइल और व्हाट्सएप कॉल प्राप्त करने वाले व्यक्ति ने कहा कि ढिल्लों साहब इस समय देश से बाहर हैं. इस्तीफे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
बताया जाता है कि दोनों कांग्रेस नेताओं ने यह कदम नेतृत्व की रणनीति और कार्यशैली से खिन्न होकर उठाया है. लुधियाना में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद अब इन दोनों नेताओं के इस्तीफे से संगठन की कमजोरी सामने आ गई है.
००
What's Your Reaction?






