फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान की नई फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज होने वाली है

Dec 22, 2025 - 09:51
 0  0
फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान की नई फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज होने वाली है

फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान की नई फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज होने वाली है। विजान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले कॉकटेल, बदलापुर, हिंदी मीडियम, स्त्री, लुका छुपी और छावा जैसी कई फेमस फिल्में बनाई हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी सुपरहिट फिल्म स्त्री पर पैसे लगाने के लिए कोई तैयार नहीं था।

पीटीआई के साथ बातचीत में विजान ने कहा, “पिछले तीन साल हमारे लिए शानदार रहे हैं। स्त्री नंबर वन हिंदी फिल्म बनी। यह कोई सोच भी नहीं सकता था। जब हमने स्त्री की पहली फिल्म बनाई थी, तब कोई भी उसे फंड करने को तैयार नहीं था। इसलिए मुझे फिल्म अपने दम पर बनानी पड़ी।”

उन्होंने बताया कि लोगों को फिल्म के टाइटल से ही परेशानी थी। कई लोगों ने कहा था कि स्त्री नाम की फिल्म नहीं चलेगी। इसी वजह से कोई निवेश करने के लिए आगे नहीं आया। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म बनाई और नतीजा सबके सामने है।

विजान ने कहा कि इसके बाद फिल्म छावा आई, जो दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई। इससे ज्यादा और क्या मांगा जा सकता है। इन फिल्मों की सफलता ने उन्हें इक्कीस और महावतार जैसी बड़ी और साहसी फिल्मों पर काम करने की आजादी दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0