अवतार और धुरंधर के कोहराम में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने मारी एंट्री, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

Dec 27, 2025 - 09:31
 0  0
अवतार और धुरंधर के कोहराम में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने मारी एंट्री, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

बॉलीवुड के रोमांटिक एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन की नई फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म का कलेक्शन शानदार जा रहा है. फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई कर ली है. वीकेंड पर भी फिल्म को अपना ये रिदम मेंटेन करना होगा. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के नाम से आई इस फिल्म की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. इस फिल्म में एक बार फिर से कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. साल के जाते-जाते एक टाइपिकल बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म फैंस के लिए आई है. ऐसी फिल्मों को फैंस ने हमेशा से प्यार दिया है |

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म की बात करें तो इसके कलेक्शन के बीच में कई ऐसी फिल्में हैं जो बाधा बनी हुई हैं. इसमें सबसे पहले रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर है. इस फिल्म को आए अभी 3 हफ्ते हो चुके हैं और इन तीन हफ्तों में इस फिल्म का कलेक्शन आसमान छू रहा है. फिल्म तेजी से 1000 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है. वहीं दुनियाभर में अरबों की कमाई करने वाली अवतार 3 फिल्म भी कार्तिक की मूवी की राह में रोड़ा बनी हुई है |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0