अमिताभ बच्चन के कारण हाथ से निकल गई फिल्म, अक्षय खन्ना को एक थप्पड़ पड़ा भारी

Dec 13, 2025 - 09:10
 0  0
अमिताभ बच्चन के कारण हाथ से निकल गई फिल्म, अक्षय खन्ना को एक थप्पड़ पड़ा भारी

एक ‘धुरंधर’ सबपर भारी… 7 दिनों में ही अक्षय खन्ना ने पूरा माहौल सेट कर दिया है | यूं तो अपने करियर में एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया है. पर साल 2025 उनके लिए एकदम सॉलिड साबित हुआ. सबसे पहले तब जब ‘छावा’ में औरंगजेब बनकर एंट्री ली. और उसके बाद अब, जैसे ही रहमान डकैत बन गए हैं. लेकिन अक्षय खन्ना को करियर में ऐसे कई प्रोजेक्ट्स मिले हैं, जो उनके लिए सॉलिड साबित हो सकते थे |
पर एक्टर ने किसी न किसी वजह से फिल्म छोड़ दी या उन्हें हटा दिया गया. आज बताएंगे वो मौका, जब अमिताभ बच्चन के चक्कर में फिल्म छोड़नी पड़ गई थी |

बात है साल 2004 की. जब सिनेमाघरों में फिल्म ‘खाकी’ रिलीज हुई. इस एक्शन थ्रिलर-ड्रामा को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. साथ ही पूरी फिल्म इंडियन पुलिस टीम के उस कैंपेन पर फोक्स्ड है, जिसमें एक आतंकवादी को मुंबई वापस लाना होता है. इस फिल्म में ही अक्षय खन्ना भी काम करने वाले थे. अगर वो पीछे न हटते, तो इस पूरी फिल्म में सारे ऐसे ही लीड एक्टर्स थे. जिनका नाम शब्द A से शुरू होता है. जैसे- अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अतुल कुलकर्णी, ऐश्वर्या राय. पर फिर एक थप्पड़ के चलते अक्षय खन्ना ने क्यों फैसला बदल लिया.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0