मॉक ऑक्शन में CSK ने दिखाई ताकत, तीन गेंदबाजों पर लगाया 20 करोड़ का दांव

Dec 16, 2025 - 09:38
 0  1
मॉक ऑक्शन में CSK ने दिखाई ताकत, तीन गेंदबाजों पर लगाया 20 करोड़ का दांव

 

आईपीएल 2026 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. यह मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी स्थित एतिहाद एरीना में आयोजित होगा | इस बार 350 से ज्यादा खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी ही दस फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से खरीदे जा सकेंगे | इनमें भारतीय और विदेशी दोनों तरह के क्रिकेटर शामिल हैं, जिससे बोली लगाने में जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है |

मिनी ऑक्शन से पहले CSK का बड़ा दांव

मिनी ऑक्शन से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया, जिसमें टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने दसों टीमों की ओर से बोली लगाई | इस मॉक ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान पूर्व स्टार सुरेश रैना के हाथों में थी | रैना ने CSK के लिए गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने पर जोर दिया और तीन अहम गेंदबाजों पर भारी रकम खर्च की.मॉक ऑक्शन में CSK ने कुल 20 करोड़ रुपए तीन तेज और स्पिन गेंदबाजों पर लगाए |

सबसे बड़ी बोली लेग स्पिनर राहुल चाहर के लिए लगी, जिन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदा गया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को 7.50 करोड़ में टीम में शामिल किया गया | वहीं, भारतीय युवा पेसर शिवम मावी को 2.50 करोड़ में हासिल कर CSK ने अपनी पेस अटैक को संतुलित बनाने की रणनीति दिखाई. CSK ने साफ तोर पर गेंदबाजी पर फोकस किया | बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पर्स में 43.40 करोड़ रुपए हैं, ऐसे में वह मिनी ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर दांव खेलती हुई नजर आ सकती है. वह ज्यादा से ज्यादा 9 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं |

ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड

एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, रामकृष्ण घोष, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, अंशुल कंबोज, जेमी ओवर्टन, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल और संजू सैमसन (ट्रे़ड).

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0