फिल्मी दुनिया में आमिर खान की वापसी, ‘3 इडियट्स’ टीम इस महीने शुरू
साल 2025 में सिर्फ सलमान खान और आमिर खान की फिल्में आईं. पर शाहरुख खान नहीं दिखे. साल 2026 और जबरदस्त साबित होगा, क्योंकि शाहरुख खान किंग बनकर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सलमान खान फौजी बने दिखेंगे. पर अब आमिर खान नहीं आएंगे. लेकिन नए अपडेट से पता लगा कि वो फैन्स के लिए सॉलिड तैयारी कर रहे हैं. यूं तो इस साल उनकी कमबैक फिल्म आई थी- Sitaare Zameen Par. इस पिक्चर को काफी पसंद किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. साथ ही रजनीकांत की ‘कुली’ में भी कैमियो किया था. लेकिन फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब पता लगा कि 3 Idiots का सीक्वल बनने जा रहा है. इस बार ‘4 इडियट्स’ आ रहे हैं. पर फिल्म की शूटिंग पर एक नया अपडेट आया है |
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









