नहीं है कोई ओटीटी कनेक्शन तो फ्री में देखें इंडिया में पॉप्युलर ये पाकिस्तानी ड्रामा; 62 मिलियन+ व्यूज

Jan 22, 2026 - 08:27
 0  0
नहीं है कोई ओटीटी कनेक्शन तो फ्री में देखें इंडिया में पॉप्युलर ये पाकिस्तानी ड्रामा; 62 मिलियन+ व्यूज

पाकिस्तानी सीरियल्स के चर्चे दोस्तों से सुने हैं और देखने का मन बना लिया है तो आपके लिए एक रेकमंडेशन है। शो का नाम है कैसी तेरी खुदगर्जी और इसे 62 मिलियन से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं। इंट्रेस्टिंग बात है कि पाकिस्तान के साथ भारत में भी इसे खूब देखा गया है। इस टीवी सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है। यह साल 2022 में रिलीज हुआ था और अभी तक खूब देखा जा रहा है। शो में पाकिस्तान के पॉप्युलर एक्टर दानिश तैमूर हैं। एक्ट्रेस दुरेफिशां सलीम हैं। आइए जानते हैं क्या स्टोरी है।

इमोशंस से भरी कहानी

पाकिस्तानी ड्रामा भारतीय दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर हो चुके हैं। अगर आप भी ऐसा कोई ड्रामा खोज रहे हैं जो इंगेजिंग और नए एपिसोड का इंतजार ना करना पड़े तो कैसी तेरी खुदगर्जी देख सकते हैं। इसके सारे एपिसोड्स आ चुके हैं तो आप अपनी सहूलियत के हिसाब से देख सकते हैं। कहानी एक अमीर बिजनस टायकून शमशेर की है, जिसे मिडिल क्लास लड़की महक से प्यार हो जाता है। शमशेर जिद्दी और घमंडी हैका परिवार दोनों के रिश्ते के लिए राजी नहीं होता, कुछ ऐसी परिस्थितियां आती हैं कि उनका रिश्ता और उलझ जाता है। कहानी इतनी आसान नहीं है, इसमें कई ट्वि्स्ट आते हैं और महक की शादी शमशेर से हो जाती है। इसके बाद एक शॉकिंग ट्रैजिडी होती है, जिसे बताकर हम आपको स्पॉयलर नहीं देना चाहते।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0