एमपी कैबिनेट का डबल फैसला, टीचर्स सैलरी बढ़ी और स्पेस टेक पॉलिसी मंजूर

Jan 14, 2026 - 08:19
 0  0
एमपी कैबिनेट का डबल फैसला, टीचर्स सैलरी बढ़ी और स्पेस टेक पॉलिसी मंजूर

 

भोपाल। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मुहर लगी. मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। शिक्षकों की वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। राज्य के करीब 1 लाख टीचर्स को चौथा वेतनमान का लाभ मिलेगा। जिन शिक्षकों ने 35 साल की सेवा पूरी कर ली है उनकी वेतन में 2000 से 6000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

मध्य प्रदेश सोलर नीति को स्वीकृति दी गई. अब लोएस्ट ट्रैरिफ पर लोगों को लाभ मिलेगी. 300 मेगावाट की योजना को मंजूरी मिली।

राजगढ़ जिले की सहारनपुर तहसील में 600 करोड़ की सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी गई है. 11022 हेक्टेयर में सिंचाई होगी।

115 करोड़ की सुल्तानपुर सिंचाई परियोजना प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. 5700 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।

386 करोड़ की बरेली में स्वीकृति दी गई है. 15000 कामों में पानी की सुविधा और सिंचाई का काम होगी. 20000 किसानों को फायदा मिलेगा।

ग्वालियर और उज्जैन के वाहन मेले में 50 फीसदी की रियायत को मंजूरी।

5 हजार करोड़ का बजट अमृत योजना के लिए दिया गया है. राज्य और केंद्र सरकार दोनों द्वारा दिए इस बजट को सीवेज और पाइपलाइन के लिए खर्च किया जाएगा।

मध्य प्रदेश स्पेस टेक नीति 2026 को मंजूरी मिली है. उपग्रह निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. 5 वर्षों में 1 हजार करोड़ का निवेश होगा, जिससे लगभग 8 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

सांदीपनी योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी गई है. इसके लिए 2600 करोड़ की लागत आएगी।

ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर एसआई रामचरण गौतम के परिजनों को 1 करोड़ की राशि दी जाएगी।

टैबलेट लेकर कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे मंत्री

पिछली कैबिनेट बैठक में टैबलेट वितरित किए गए थे. इस बार कैबिनेट मीटिंग टैबलेट के माध्यम से हुई. सीएम समेत सभी मंत्री टैबलेट लेकर पहुंचे. इस बारे में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि टैबलेट का इस्तेमाल पहली बार हुआ है. आज पन्ने पलटने की जरूरत नहीं पड़ी है. सब लोगों ने टैबलेट के माध्यम से स्क्रॉल कर कैबिनेट की बैठक में एजेंडा को देखा. जिस मंत्री को बोलने की जरूरत पड़ी उन्होंने अपनी बात रखी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0