ऋषभ पंत ने लगाया टेस्ट करियर का सातवां शतक, इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ा; सबसे आगे निकले

लीड्स. भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया। पंत ने शोएब बशीर पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। यह पंत का सातवां टेस्ट शतक है और वह टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। पंत और शुभमन गिल की साझेदारी के दम पर भारत का स्कोर 400 रन के पार पहुंच गया है।
गिल के साथ निभाई शानदार साझेदारी
भारत को इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की शुरुआत अच्छी रही थी और यशस्वी जायसवाल तथा केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद गिल और पंत ने मोर्चा संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सफलता हासिल नहीं करने दी थी।
हालांकि, भारत को कप्तान शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका लगा। इसके साथ ही गिल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। शोएब बशीर ने गिल को जोश टंग के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 227 गेंदों पर 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 147 रन बनाकर आउट हुए।
पंत इस मैच में अलग रंग में नजर आए हैं और दूसरे दिन उन्होंने तेज बल्लेबाजी की है। पंत का यह काफी अहम है क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, पंत टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था जिन्होंने टेस्ट में छह शतक लगाए थे। वहीं, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा तीन शतक लगाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
What's Your Reaction?






