इंग्लैंड में पिकनिक मनाने गए हैं ये भारतीय खिलाड़ी! प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर किया टीम का बंटाधार

नई दिल्ली । जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से अंग्रेजों की धरती पर जाकर कहर बरपा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला मुकाबला किस ओर जाएगा, ये कहना मुश्किल है, लेकिन बुमराह ने एक बार फिर से साबित किया है कि वे इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। जब इंग्लैंड के बल्लेबाज बाकी भारतीय गेंदबाजों पर खूब रन बना रहे थे, उस वक्त भी बुमराह ना तो रन दे रहे थे और विकेट भी चटका रहे थे। इस बीच खास बात ये है कि इतने मैच खेलने के बाद भी अभी तक जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट की एक पारी में कभी भी 100 रन खर्च नहीं किए हैं।
जसप्रीत बुमराह अब तक 46 टेस्ट मैचों की 87 पारियों में गेंदबाजी कर चुके हैं। इसमें इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच भी शामिल है। बुमराह के नाम 205 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने केवल 19.40 के औसत से ये विकेट लिए हैं। उन्होंने सात बार पांच विकेट और 13 बार पांच विकेट एक पारी में अपने नाम किए हैं। उन्होंने इन 87 पारियों में करीब 4 हजार रन खर्च किए हैं। लेकिन कभी भी बुमराह ने एक पारी में 100 से ज्यादा रन नहीं दिए हैं।
साल 2024 की दिसंबर में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी, तब इसी सीरीज के एक मुकाबले की एक पारी में जसप्रीत बुमराह ने 28.4 ओवर गेंदबाजी कर सबसे ज्यादा 99 रन खर्च किए थे, यानी वे 100 रन के काफी करीब थे, लेकिन इससे एक रन से बच गए थे। इसके बाद हालांकि कभी वे ऐसे दिन के करीब नहीं आए।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 24.4 ओवर की गेंदबाजी कर पांच विकेट लिए और केवल 83 रन ही खर्च किए हैं। उनकी इकॉनमी 3.40 की रही। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने दो और प्रसिद्ध ने तीन विकेट लिए, लेकिन इन दोनों ने खूब रन भी दिए। बुमराह इससे बिल्कुल अलग नजर आए। हालांकि अभी दूसरी पारी में भी बुमराह को गेंदबाजी करनी होगी। और उसमें उनका विकेट लेना काफी जरूरी होगा। अगर ?बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से वि?केट निकाल दिए तो ठीक है, नहीं तो भारतीय टीम इस मैच को हार भी सकती है। अभी मैच में दो दिन बाकी हैं, देखना होगा कि मुकाबला किस ओर जाता है।
What's Your Reaction?






