T20 World Cup 2026: शुभमन गिल बाहर, सूर्या कप्तान—नई बहस तेज

Dec 23, 2025 - 09:13
 0  0
T20 World Cup 2026: शुभमन गिल बाहर, सूर्या कप्तान—नई बहस तेज

 


T20 World Cup 2026 : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के ऐलान ने क्रिकेट गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। सबसे बड़ा सवाल Shubman Gill को लेकर है, जिनका नाम 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान तथा टी20 फॉर्मेट के उप-कप्तान रहे गिल के बाहर होने से उनके भविष्य के टी20 कप्तान बनने की संभावनाओं पर भी विराम लगता दिख रहा है।


रोहित शर्मा की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी। इसके बाद उन्हें टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया, जिससे संकेत मिले थे कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य का ऑल-फॉर्मेट लीडर बनाना चाहती है। पहले विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही प्रयोग किया गया था, जो सफल रहा। लेकिन हालिया टी20 सीरीज में Shubman Gill का बल्ला खामोश रहा और टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर रखने का फैसला किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0