साल भर खेलो, हर टूर्नामेंट खेलो लेकिन विराट कोहली नहीं बना पाओगे; आलोचकों पर बरसे कैफ
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इस बात से बहुत खुश हैं कि विराट कोहली ने आलोचकों का मुंह पूरी तरह से सील दिया है। कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बिना किसी का नाम लिए कोहली के आलोचकों की खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा कि कोहली ने बल्ले से ऐसा जवाब दिया कि हर कोई अब उनकी माला जप रहे हैं। आलोचक भी उनसे ही उम्मीद लगा रहे कि टीम को बेइज्जती से बचा लो। कैफ ने कहा कि कोई चाहे जितना क्रिकेट खेल ले, टूर्नामेंट पर टूर्नामेंट खेल ले, पूरे साल खेल ले लेकिन वो विराट कोहली नहीं बन सकता।मोहम्मद कैफ ने अपने वीडियो में कहा, ‘विराट कोहली की माला सब जप रहे हैं। जितने उनके आलोचक थे, सब विराट कोहली-विराट कोहली जप रहे हैं। लास्ट मैच में न्यूजीलैंड की थर्ड क्लास टीम के खिलाफ ये दुआ मांगी गई कि भैया लास्ट तक खेल जाओ विराट कोहली। जैसे-तैसे जिता दो, बड़ी बेइज्जती होगी। ये दुआ पर लोग आए गए, उनके आलोचक। तो विराट कोहली ने ठीक है प्रयास किया, लास्ट तक खेले। मैच जिता नहीं पाए। पर जितने भी लोग थे उनके अगेंस्ट…वो हारी हुई बाजी थी, वो उस वक्त, उस मोमेंट से ही हारी हुई बाजी थी जब विराट कोहली के खिलाफ लोगों ने बात करी थी।’
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









