शाहिद कपूर के बच्चों के साथ कैसा है नीलिमा अजीम का रिश्ता? पोते-पोती को इन खास नामों से बुलाती हैं ‘दादीजान’
अभिनेता शहीद कपूर की मां और पूर्व अभिनेत्री नीलिमा अजीम ने अपने पोते-पोती यानी शाहिद और मीरा के बच्चों को लेकर बात की। नीलिमा ने बताया कि उनका शाहिद के बच्चों जैन और मिशा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। एक्ट्रेस ने साझा किया कि उनके पोते-पोती ने उनकी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि वो उन्हें किस नाम से बुलाती हैं। जानिए एक्ट्रेस ने शाहिद-मीरा और बच्चों को लेकर और क्या कुछ बताया…
दादीजान बोलकर कर देते हैं खुश
विक्की लालवानी के साथ बातचीत के दौरान नीलिमा अजीम ने पोते-पोतियों को लेकर कहा कि मेरा उनके साथ बहुत गहरा और खूबसूरत रिश्ता बन गया है। वो हमारी जिंदगी के इंद्रधनुष हैं और चांदनी भी वही हैं और सूरज भी वही हैं। जब आपके बच्चे बड़े हो जाते हैं, दुनिया में कदम रखते हैं और आपसे दूर चले जाते हैं, तो एक तरह का खालीपन महसूस होता है। चूंकि मैं परिवार को बहुत महत्व देती थी, इसलिए मेरे लिए यह काफी मुश्किल था। लेकिन मेरे पोते-पोतियों की वजह से मेरी भावनाएं खुशी से भर गईं। वे मुझे दादी कहते हैं, लेकिन मुझे अच्छा लगता है जब वे मुझे दादीजान कहते हैं। कभी-कभी, जब वे मुझे खुश करना चाहते हैं, तो वे मुझे दादीजान कहते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









