फिल्म आजाद भारत 2 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और यह नीरा आर्य की बायोपिक
फिल्म आजाद भारत 2 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और यह नीरा आर्य की बायोपिक है, जो साहस, देशभक्ति और प्रेरणा से भरी कहानी है। इस फिल्म की खास बात यह है कि रूपा अय्यर ने न सिर्फ इसे डायरेक्ट किया है, बल्कि प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं। आजाद भारत उन अनकहे इतिहासों को सामने लाती है, जहां महिला स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन की आहुति देश के लिए दी। इस फिल्म में इंदिरा तिवारी ने एक वीरांगना का किरदार निभाया है, जिनकी हिम्मत और संघर्ष आपको अंदर तक झकझोर देगा। यह फिल्म इतिहास, भावना और ऊर्जा का बेहतरीन मिश्रण है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









