‘धुरंधर’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों में शामिल

Dec 23, 2025 - 09:37
 0  0
‘धुरंधर’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों में शामिल

 

Dhurandhar Box Office Collection Days 17: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं. 17वें दिन भी धुरंधर ने बंपर कमाई की. इस कलेक्शन के साथ यह फिल्म साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों में शामिल हो गई है. वहीं, रिलीज के 17 दिनों बाद यह फिल्म भारत की ऑल टाइम टॉप 10 हाई ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.

17वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने की बंपर कमाई
Sacnik के मुताबिक धुरंधर ने 17वें दिन (तीसरे रविवार) को बॉक्स ऑफिस पर करीब 38.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया, जो 16वें दिन से 12.41% ज्यादा है. फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई दूसरे रविवार को हुई थी, जो 58 करोड़ रुपए थी. इस फिल्म की कुल नेट कमाई अब 555.75 करोड़ रुपए पहुंच गई है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0