हीरो से बदला लेने उतरे Border के दो फौजी, अब बने खतरनाक विलेन

Dec 19, 2025 - 08:39
 0  0
हीरो से बदला लेने उतरे Border के दो फौजी, अब बने खतरनाक विलेन

बस जैसे ही सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का टीजर आया, तो बहुत कुछ महसूस हुआ और कुछ नहीं भी हुआ. क्योंकि इस बार सनी पाजी के अलावा वो पुरानी टीम नहीं होगी, जो फिल्म की असली यूएसपी थी | बदलती कहानी और किरदारों के बीच मानों दिल भी वहीं अटक गया. खैर, जिंदगी का नाम ही चलते रहना है. सनी देओल की Border 2 अगले साल 23 जनवरी को आ रही है | जिससे पहले 2 मिनट के टीजर में सारे फौजी मैदान में दिखे. पर आज हम बात करेंगे 1997 BORDER के उन दो फौजी की, जो अब खूंखार विलेन बन चुके हैं. साल 2024-2025 में इन दोनों ने हीरो की नाक में दम किया है |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0