वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद रिंकू सिंह का जलवा, तीसरी बार किया कमाल
विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह का लगातार तीसरा धमाका देखने को मिला है. बड़ी बात ये है कि उनके बल्ले से हुए इन तीनों धमाकों की टाइमिंग जबरदस्त है. ये तीनों ही धमाके उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में हुए अपने सेलेक्शन के बाद किए हैं. रिंकू सिंह ने T20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होने के बाद लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. मतलब, रिंकू सिंह को अगर विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी की टीम की रन मशीन भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा |
रिंकू सिंह का लगातार तीसरा धमाका
रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे लेटेस्ट धमाका 29 दिसंबर को बड़ौदा की टीम के खिलाफ किया है. यूपी के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने 67 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 53 गेंदों में पूरा किया. रिंकू सिंह का टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर है. इससे पहले 26 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने नाबाद 106 रन जड़े थे और उससे पहले 24 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ 67 रन बनाए थे |
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









