रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी युवक के गर्लफ्रेंड से मुलाकात का वीडियो सामने आया

Jan 29, 2026 - 18:07
 0  0
रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी युवक के गर्लफ्रेंड से मुलाकात का वीडियो सामने आया

रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी युवक के गर्लफ्रेंड से मुलाकात का वीडियो सामने आया है। मुलाकात कक्ष में बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची लड़की ने यह वीडियो बनाया है। वीडियो को लड़की ने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में लड़की कहती है कि 'आज मेरे जान का जन्मदिन है। मैं उससे मिलने सेंट्रल जेल आई हूं। तकलीफ तो बहुत होती है कि वो मेरे साथ नहीं है। उसके जन्मदिन पर मैं उसके पास नहीं हूं। पर मिलने आई हूं, देखती हूं उसका रिएक्शन कैसा होता है।

दरअसल, मुलाकात कक्ष में मोबाइल ले जाना बैन है। इसके बावजूद लड़की वहां मोबाइल कैसे ले गई? इस पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं जेल प्रबंधन की ओर से इस मामले को लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

जन्मदिन था, गर्लफ्रेंड मिलने पहुंची

जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है। तारकेश्वर किस मामले में जेल में बंद है? इसकी ऑफिशियल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। चर्चा है कि वह NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) मामले में जेल में बंद है।

बताया जा रहा है कि युवक का जन्मदिन था, इसी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड मिलने गई थी। मुलाकाती कक्ष में दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई और इसी दौरान युवती ने वीडियो बनाया।

मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला

लड़की ने पहले जेल के बाहर पहले वीडियो बनाया फिर जेल के अंदर मिलने पहुंची थी। लड़की ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

वायरल होने के बाद चर्चा में आया मामला

वायरल वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, लड़की ने अपने पेज पर एक और वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में खुदा गवाह फिल्म का गाना ‘तू ना जा मेरे बादशाह’ गाने एडिट करके लगाया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। इस संबंध में जेल प्रबंधन ने मीडिया से दूरी बना ली है।

जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

इस वीडियो के सामने आने के बाद जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, जेल के मुलाकाती कक्ष में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवती मोबाइल लेकर अंदर कैसे पहुंची? क्या प्रवेश के समय जांच नहीं हुई, या फिर जांच के बावजूद मोबाइल अंदर चला गया? अब यही सवाल सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे हैं।

सेंट्रल जेल में पहले भी कैदियों के वीडियो वायरल हुए

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल के कैदी का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी जेल के अंदर से कसरत करते हुए कैदी का वीडियो वायरल हो चुका है। जेल प्रबंधन ने जांच कराने का दावा किया था, लेकिन इस बारे में अधिकृत जानकारी नहीं दी गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0