भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में रचा गया ऐतिहासिक कीर्तिमान, टूट गया 35 साल पुराना रिकॉर्ड

Jun 25, 2025 - 17:04
 0  0
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में रचा गया ऐतिहासिक कीर्तिमान, टूट गया 35 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत के लिए पहला मैच अच्छा नहीं रहा और उसे लीड्स में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बीच मैच का नतीजा भले कुछ भी रहा हो, लेकिन इतना जरूर है कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में जो काम अभी तक नहीं हुआ था, वो इस मुकाबले में हो गया। करीब 35 साल पुराना एक कीर्तिमान भी ध्वस्त हो गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है। कभी इंग्लैंड की टीम भारत आती है तो कभी भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाती है। लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि दोनों टीमों ने मिलकर एक ही मैच में इतने रन बना दिए हों, जो इससे पहले कभी नहीं बने। लीड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड ने मिलकर? कितने रन बनाए हैं, ये तो हम आपको बताएंगे ही, लेकिन इससे पहले ये जान लीजिए कि इससे पहले का रिकॉर्ड क्या हुआ करता था।  साल 1990 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर आई थी, तब मेनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 1614 रन बना दिए थे। तब दोनों टीमों के चार पारियों में कुल मिलाकर 30 विकेट गिरे थे और ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया था। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ग्राहम गूच, माइकल अर्थटन और रॉबिन स्मिथ ने शतक लगाया था, वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रनों की शानदार पारी खेली थी। मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से ऐलन लेम्ब ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं सचिन तेंदुलकर ने 119 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी।  साल 1990 के बाद से लेकर अब तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि दोनों टीमों ने मिलकर इससे ज्यादा रन बनाए हों। चाहे मैच भारत में हुए हों या फिर इंग्लैंड में खेले गए हों। लेकिन अब इस मैच में नया इतिहास रचा गया है। 
दोनों टीमों ने मिलकर 1673 रन बना दिए। दोनों टीमों की ओर से खूब शतक लगे, लेकिन बड़ी और अच्छी बात ये है कि इन सबके बाद भी मैच का रिजल्ट आया और बड़ी आसान से आया। 1673 रन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहस में खेले गए सभी मैचों का सबसे बड़ा स्कोर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0