बीजापुर जिले के कस्तुरीपाड़ जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत

Jan 19, 2026 - 10:02
 0  0
बीजापुर जिले के कस्तुरीपाड़ जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत

बीजापुर जिले के कस्तुरीपाड़ जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई। यह घटना 18 जनवरी 2026 को हुई। मृतक की पहचान कस्तुरीपाड़ निवासी आयता कुहरामी (20) के रूप में हुई है।

मामला उसूर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, आयता कुहरामी जंगल क्षेत्र की तरफ गया था। इसी दौरान उसका पैर माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके दोनों पैरों को भारी क्षति पहुंची।

घायल आयता को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद सघन तलाश जारी

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। संभावित इलाकों में IED निष्क्रियकरण की कार्रवाई भी लगातार की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

विशेष सतर्कता बरतने की अपील

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि जंगल और दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा शिविर को दें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0