दोहरे हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझी, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

Jun 23, 2025 - 20:40
 0  0
दोहरे हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझी, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

दुर्ग। ग्राम खम्हरिया स्थित राधेलाल गायकवाड़ की बाड़ी में कुंआ के अंदर साड़ी में लिपटा हुआ ग_ा जिसमें से बदबू आ रही थी जिसको निकाल कर देखने पर साड़ी से लिपटी एवं मिट्टी से भरी प्लास्टिक की बोरी के अंदर में अज्ञात बालक उम्र करीबन 08 - 10 वर्ष का शव तथा पास में ही स्थित भगवान दास महिलांग कि बाड़ी में कुंए के अंदर पानी में लाल रंग की साड़ी में लिपटा हुआ ग_ा जिसमें पत्थर बंधा हुआ था।
जिसके अंदर प्लास्टिक की बोरी को बाहर निकालकर खोलकर देखने पर बोरी के अंदर अज्ञात महिला जिसके हाथ पाव बंधे हुये थे, आयु तकरीबन 30-35 वर्ष का शव मिलने पर थाना अमलेश्वर में मर्ग कायम किया गया। पश्चात शव को देखकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर साक्ष्य छिपाने हेतु मृतिका एवं मृतक बालक का हत्या करने के संदेह से बीएनएस कायम किया गया।
प्रकरण गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पतासाजी एवं विवेचना हेतु एसआईटी का गठन किया। ग्रामवासियों एवं आस पास के गांवों से मृतिका एवं मृतक बालक के संबंध में पतासाजी की गई। पतासाजी के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक अज्ञात महिला को एक दो बार छत्रपाल सिंगौर के साथ आते जाते देखा गया है। जिसका नाम पता नहीं मालुम तब संदेही छत्रपाल सिंगौर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा, फिर छत्रपाल सिंगौर बताया कि सुनिता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी जो रायपुर में रहती है जिससे इंस्टाग्राम के माध्यम से परिचय हुआ। आरोपी छत्रपाल ने बोला कि मेरा भी शादी नहीं हुआ है मैं तुमसे शादी कर लूंगा और बच्चे को रख लूंगा कहकर मृतिका से आये दिन मिलता रहा एवं शारीरिक संबंध बनाता रहा एवं मृतिका द्वारा बार बार शादी करने एवं साथ में रहने के लिए बोलने पर आरोपी द्वारा 1 माह 2 माह बाद बोलकर टालता रहा। इसी बीच आरोपी छत्रपाल का डेढ माह पूर्व किसी और महिला से शादी कर लिया। मृतिका द्वारा बार बार अपने बच्चे को लेकर छत्रपाल सिंगौर के साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी तब आरोपी छत्रपाल सिंगौर अपने चचेरे भाई शुभम कुमार सिंगौर को मृतिका से प्रेम प्रसंग के संबंध में एक वर्ष पहले बता चुका था। 
तब दोनों भाई मृतिका एवं उसके बच्चे का हत्या करने का योजना बनाकर आरोपी छत्रपाल रायपुर से मृतिका एवं उसके 8 साल के बच्चे अपने इलेक्ट्रीक स्कुटी में बैठाकर अपने गांव खम्हरिया लाया, जहां उसका योजना आधार से चचेरा भाई शुभम कुमार गांव में बताये गये स्थान पर मिला फिर दोनों भाई मिलकर मृतिका एवं उसके बच्चे को खेत में गला दबाकर मारने के बाद दोनों का शव साक्ष्य मिटाने के उद्देशय से अलग अलग साडी में लपेटकर बोरी में डालकर एवं पत्थर बांधकर अलग अलग एक कुंए में मां एवं दूसरे कुंए में बच्चे को डाल दिये। पतासाजी करने पर मृतिका एवं उसके बच्चे का थाना सिविल लाईन रायपुर जिला रायपुर गुमशुदा का पूरा नाम सुनीता चतुर्वेदी थाना सिविल लाईन जिला रायपुर में दर्ज होना पाया गया, जिसे मृतिका के परिजन द्वारा मृतिका को पहचाना गया। थाना अमलेश्वर के अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0