नपा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने स्वच्छता, सेवा और समर्पण के 100 दिन पूरा किया

प्रेसवार्ता- जनसेवा हमारा संकल्प
कवर्धा। नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरा कर लिया। उन्होने कहा कि अध्यक्ष बनने के पहले दिन से ही नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपनी टीम सहित जुट गए थे। इस प्रयास की शुरूआत से ही कुछ परिवर्तन नगर में दिखाई देने लगा है। वहीं आने वाले समय में स्वस्थ, सुंदर और विकसित कवर्धा को 100 प्रतिशत आम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।
नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने पत्रकारों को अपने 100 दिन की उपलब्धियां बताई और कहा कि बीते 100 दिनों में नगर की सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है साथ ही नालियों की सफाई जैसे बुनियादी कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। श्री चंद्रवंशी ने पारदर्शी प्रशासन और जनता की सहभागिता को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि नगरवासियों का सहयोग और विश्वास ही उनकी असली ताकत है और आगे भी शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होनें कहा कि नगर पालिका टीम पूरे कवर्धा वासियों को विश्वास में लेकर काम कर रही है। उन्होनें भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार में उपमुख्यमंत्री कवर्धा विधायक विजय शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं सांसद संतोष पाण्डे के मार्गदर्शन में कवर्धा नगर पालिका ट्रिपल इंजन वाली सरकार की गति से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में कवर्धा नगर पालिका नई ऊंचाइयों को छुएगी। स्वच्छता के क्षेत्र में जलसंरक्षण के महत्व व परंपरागत जलस्त्रोतों में तालाब की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी वार्डाे में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ प्रत्येक रविवार हमने तालाबों की सफाई अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने और जागरूकता की दृष्टि से प्रारंभ किया है।
नगर पालिका परिषद कवर्धा में उपस्थित प्रमुख अतिथियों को अपनी उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर 100 दिन पूरे होने पर पुस्तक का विमोचन कर जनता के नाम समर्पित किया । साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाकर अब तक किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
What's Your Reaction?






