पश्चिम बंगाल में कालीगंज मतगणना के दौरान देसी बम विस्फोट, बच्ची की मौत

Jun 23, 2025 - 20:30
 0  0
पश्चिम बंगाल में कालीगंज मतगणना के दौरान देसी बम विस्फोट, बच्ची की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में स्थित कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की मतगणना के दौरान सोमवार को देसी बम विस्फोट में एक बच्ची की मौत हो गई है। विस्फोट बारोचंदगर गांव में हुआ है। विस्फोट की वजह से जान गंवाने वाली बच्ची की पहचान 10 वर्षीय तमन्ना खातून के रूप में हुई, जो चौथी कक्षा की छात्रा थी। भाजपा ने जश्न के दौरान विस्फोट का आरोप लगाया है। बंगाल पुलिस ने बताया कि उसने जांच शुरू कर दी है।
भाजपा के बंगाल सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि टीएमसी जीत की रैली में बम फेंका गया है, जिससे बच्ची की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना को लेकर एक्स पर लिखा, कृष्णनगर पुलिस बारोचंदगर में हुए विस्फोट में एक छोटी बच्ची की मौत से मैं स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। पुलिस जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कानूनी कार्रवाई करेगी।
कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अलीफा अहमद ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 1 लाख से अधिक वोट प्राप्त किए हैं। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार आशीष घोष को 50,000 से अधिक वोट से हराया है। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के काबीलुद्दीन शेख हैं, जिनको कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन से उतारा गया था, जिनको 28,348 वोट मिले हैं। यहां हिंसा की संभावना को देखते हुए मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।
००

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0