पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग: नंगलपुर इलाके में उतरा, ग्रामीणों की भीड़ जुटी; देखें वीडियो

चंडीगढ़. पठानकोट के नंगलभूर-मीरथल क्षेत्र के अधीन आते गांव अनेड़ में सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई है। यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई है। आपात लैंडिंग के पीछे की अभी तक वजह तकनीकी फाल्ट बताई जा रही है।
इससे इलाके में हड़कंप मच गया और माैके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही आर्मी और वायुसेना के अधिकारी माैके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेर लिया। हादसे में फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
तकनीकी फाल्ट के कारण हुई लैंडिंग
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह एयरबेस स्टेशन पठानकोट से अपाचे हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। कुछ ही देर बाद तकनीकी फाल्ट के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। यह भी सामने आया है कि इस हेलीकॉप्टर से सर्च की जा रही थी। सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और क्या तकनीकी फाल्ट रहा, इसका पता लगाया जा रहा है।
सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील है पठानकोट
पठानकोट जिला सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील है और इस जिले के चारों तरफ सेना तैनात है। हाल ही में हुए भारत-पाक युद्ध के दाैरान भी पाकिस्तान द्वारा सबसे ज्यादा हमले पठानकोट पर किए गए थे। सीजफायर खत्म होने के बाद भी पठानकोट में जिंदा बम मिलते रहे।
एक हफ्ते में दूसरा हादसा
इससे पहले सहारनपुर में अपाचे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई थी। एक हफ्ते के अंदर अपाचे की यह दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर पठानकोट से ही उड़ा था। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गांव में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
What's Your Reaction?






