दुर्ग जिले में 2 अलग-अलग व्यापारियों के घर चोरी की वारदात हुई है, जहां चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया
दुर्ग जिले में 2 अलग-अलग व्यापारियों के घर चोरी की वारदात हुई है, जहां चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। एक व्यापारी के घर 5 लाख की चोरी हुई है। कैलाश नगर लोहिया रोड में रहने वाले कारोबारी 16 जनवरी को अपने परिवार के साथ मैहर दर्शन गए थे। इस दौरान उनके बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया।
मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। दूसरे मामले में पंचशील नगर चरोदा इलाके में खेलकूद सामग्री की दुकान संचालित करने वाले हरीश लहरे (32) के घर से 85 हजार की चोरी हुई है। 13 जनवरी को परिवार जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए गए थे, तभी चोरों ने वारदात की। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। दोनों ही मामले में थाने में शिकायत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहला मामला, 5 लाख की चोरी
जानकारी के अनुसार कैलाश नगर, लोहिया रोड, एकता चौक के रहने वाले आदित्य विक्रम केशरवानी (26) ट्रेडिंग का काम करते है। 16 जनवरी की रात करीब 7:45 बजे वे अपने माता-पिता और बहन के साथ मैहर माता के दर्शन के लिए घर में ताला लगाकर रवाना हुए थे। परिवार 18 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे मैहर से वापस लौटा।
बंद था मेन गेट ताला
घर पहुंचने पर देखा गया कि मेन गेट का ताला बाहर से सुरक्षित अवस्था में बंद था। जब गेट खोलकर अंदर गए तो घर की कुछ लाइटें जली हुई थीं। किचन का दरवाजा बंद था, लेकिन उसका लॉक खुला हुआ मिला। अंदर जांच करने पर अलमारी का लॉकर खुला हुआ पाया गया।
लॉकर से सभी सोने के जेवर हुए चोरी
लॉकर में रखे गए सोने के दो हार, दो जोड़ी कान के सेट, तीन जोड़ी कंगन, एक कान की नथनी और मंगलसूत्र का पेंडल चोर अपने साथ ले गए। सभी जेवर पुराने और इस्तेमाल किए हुए बताए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है।
अज्ञात चोर बाउंड्री कूदकर घर में घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी की थी। 2 दिन बाद परिवार के लौटने पर चोरी का खुलासा हुआ, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा मामला, 85 हजार की चोरी
वहीं पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए ओडिशा गए एक परिवार के सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। अज्ञात चोरों ने घर का कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सोना-चांदी व नगद रकम समेत करीब 85 हजार रुपए की चोरी कर ली।
पंचशील नगर चरोदा निवासी हरीश लहरे (32), जो खेलकूद सामग्री की दुकान संचालित करते हैं, 13 जनवरी की सुबह 7:30 बजे परिवार के साथ जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए रवाना हुए थे। 17 जनवरी की रात करीब 3:30 बजे जब वे वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से टूटा हुआ मिला और ताला लटका हुआ था।
घर के अंदर तीनों अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, इयरपॉड और नगद राशि गायब पाई गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0









