छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 20 लाख रुपए की ठगी के आरोपी की व्यापारियों ने जमकर पिटाई कर दी

Dec 15, 2025 - 17:31
 0  1
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 20 लाख रुपए की ठगी के आरोपी की व्यापारियों ने जमकर पिटाई कर दी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 20 लाख रुपए की ठगी के आरोपी की व्यापारियों ने जमकर पिटाई कर दी। कोरबा के इस जालसाज ने खुद को बिल्डर बताकर 10 से ज्यादा व्यापारियों से ठगी की। उसने नकली चेक देकर लाखों का सामान खरीदा। शिकायत पर जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो व्यापारियों ने उसे पकड़कर पीटा।

व्यापारियों ने जालसाज की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। व्यापारियों के हंगामा करने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। कथित बिल्डर की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, कोरबा के रहने वाले उज्ज्वल विश्वास ने खुद को बिल्डर बताया। उसकी पहचान जरहाभाटा में दीपक एंटरप्राइजेज के संचालक विशाल पमनानी से हुई। 2 अगस्त को उज्ज्वल ग्राहक बनकर विशाल पमनानी की दुकान पर गया।

इस दौरान उसने 89 हजार 400 का बिजली का सामान खरीदा। उसने ऑनलाइन पेमेंट करने का वादा करके उसे धोखा दिया। जब पेमेंट फेल हो गया, तो उसने उसे HDFC बैंक का चेक दिया। विशाल ने जब चेक बैंक में लगाया, तो खाते में रकम न होने के कारण वह बाउंस हो गया।

इसके बाद विशाल पमनानी ने अन्य दुकानदारों से पता किया। उन्होंने बताया कि उज्जवल ने सिर्फ उनसे ही नहीं, बल्कि शहर के कई नामी दुकान संचालकों को भी ठगी की है। कथित बिल्डर से परेशान होकर व्यापारियों ने पुलिस से भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस ने शिकायत पर भी नहीं की थी कार्रवाई

पुलिस ने आपसी लेनदेन का मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। व्यापारियों ने इसे ठगी का मामला बताया, फिर भी पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। इससे परेशान व्यापारी कथित बिल्डर की तलाश करते रहे। दो दिन पहले व्यापारियों को कथित बिल्डर उज्जवल विश्वास व्यापार विहार में दिखा।

इसके बाद व्यापारियों ने उज्ज्वल विश्वास को पकड़ लिया, फिर सभी व्यापारियों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। पकड़कर तारबाहर थाना लेकर गए। तारबाहर पुलिस ने पहले एफआईआर दर्ज करने की बात कही, फिर सिविल लाइन थाना भेज दिया। बाद में सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया।

इन व्यापारियों से की लाखों की ठगी

कथित बिल्डर उज्ज्वल विश्वास ने 20 लाख रुपए से ज्यादा का सामान खरीदा, जिसमें सांवरिया इलेक्ट्रिकल्स से 1.26 लाख रुपए, मित्तल सेल्स मोपका से 3.07 लाख रुपए, साई इलेक्ट्रिकल्स से 1.34 लाख रुपए और दीप टिम्बर एंड हार्डवेयर से 9.60 लाख रुपए शामिल हैं।

इसके अलावा आरोपी ने कोरबा में भी व्यापारियों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी की है। अब इस मामले में कोरबा के व्यापारी भी उसके खिलाफ शिकायत करने की तैयारी में हैं। कई दुकानदारों को उज्ज्वल विश्वास ने झांसे में लेकर ठगी की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0