छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक छात्रा का शव बांस के पेड़ से लटका मिला

Dec 30, 2025 - 18:09
 0  0
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक छात्रा का शव बांस के पेड़ से लटका मिला

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक छात्रा का शव बांस के पेड़ से लटका मिला है। छात्रा के गले में कॉलेज का पहचान पत्र (आईडी कार्ड) भी लटका हुआ था। मौके से उसकी साइकिल और एक बैग भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है।

यह घटना नगरी थाना क्षेत्र के जंगल बांसकूप इलाके की है। सोमवार देर रात राहगीरों ने बांस के पेड़ से शव लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मंगलवार सुबह फोरेंसिक और स्पेशल टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

नगरी थाना प्रभारी चक्रधर बाघ ने बताया कि मृत छात्रा की पहचान संतोषी नेताम (18) के रूप में हुई है। संतोषी चार गांव की रहने वाली थी और नगरी में रहकर बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0