कोरबा जिले में गेवरा दीपका स्थित नेहरू शताब्दी अस्पताल (NCH) गेवरा के चिकित्सक डॉ. अर्पण विश्वास पर सोमवार को हमला किया गया

Dec 29, 2025 - 18:18
 0  0
कोरबा जिले में गेवरा दीपका स्थित नेहरू शताब्दी अस्पताल (NCH) गेवरा के चिकित्सक डॉ. अर्पण विश्वास पर सोमवार को हमला किया गया

कोरबा जिले में गेवरा दीपका स्थित नेहरू शताब्दी अस्पताल (NCH) गेवरा के चिकित्सक डॉ. अर्पण विश्वास पर सोमवार को हमला किया गया। डॉ. विश्वास ने हरदीबाजार थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम रलिया में सीएसआर के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई थी। इसी दौरान इलाज के लिए पहुंचे गांव के रामनारायण पटेल को डॉ. अर्पण विश्वास ने लाइन में खड़े होकर उपचार कराने को कहा। इस पर पटेल ने आपत्ति जताई और कथित तौर पर बाद में देख लेने की धमकी दी।

कैंप से लौटते समय पर डॉक्टर पर किया हमला

आरोप है कि शिविर समाप्त होने के बाद जब डॉक्टर, स्टाफ और एम्बुलेंस कर्मी वापस लौट रहे थे, तभी रामनारायण पटेल, नीरज पटेल और दो अन्य युवकों ने उन्हें रोका। उन्होंने डॉ. अर्पण विश्वास के साथ गाली-गलौज की और लात-घूंसों से मारपीट की। इस धक्का-मुक्की में डॉक्टर की आंख, सीने और पीठ में चोटें आई।

डॉक्टर ने भागकर बचाई जान, ​फिर थाने में की रिपोर्ट

घटना के बाद डॉक्टर और स्टाफ किसी तरह खुद को बचाकर वहां से निकले और दीपका थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। हरदीबाजार थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115 (2), 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग

इस घटना से चिकित्सा कर्मियों में नाराजगी है। NCH अस्पताल के सीएमएस डॉ. कल्याण सरकार ने इसकी लिखित शिकायत मानव संसाधन स्टाफ ऑफिसर, गेवरा को भी की है। उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। डॉक्टरों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है।

नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. कल्याण सरकार ने बताया कि यह घटना ग्राम रलिया में सीएसआर के तहत आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से लौटते समय हुई। शिविर में डॉक्टरों और स्टाफ ने कुल 138 मरीजों का उपचार किया और दवाएं वितरित कीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0