इंडिया विमेंस ने दूसरा टी-20 भी जीता

Dec 24, 2025 - 08:16
 0  0
इंडिया विमेंस ने दूसरा टी-20 भी जीता

इंडिया विमेंस ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में भी 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ होम टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। विशाखापट्टनम में मंगलवार को भारत ने बॉलिंग चुनी। श्रीलंका 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। भारत ने 12वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।

चरणी और वैष्णवी को 2-2 विकेट डॉ वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। विष्मी गुणारत्ने 1 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान चमारी अटापट्टू ने फिर हसिनी परेरा के साथ टीम को 40 के करीब पहुंचाया। अटापट्टू 31 रन बनाकर आउट हुईं। हसिनी ने हर्षिता समरविक्रमा के साथ टीम को 80 के पार पहुंचाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0